ISKCON का फुल फॉर्म क्या होता है ?

ISKCON का फुल फॉर्म

– ISKCON फुल फार्म का International society for Krishna Consciousness कहते है.हिंदी में इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्ससियसनेस्स होता है.

– एक धर्म संगठन है और यह संगठन Gaudiya Vaishnava sect के अंतर्गत आता है। – इस्कॉन ISKCON एक हिंदू धार्मिक संगठन है जिसकी अपनी मान्यताओं और मूल्यों के आधार पर संस्कृत ग्रंथ भगवद गीता और भागवत पुराण को श्रीमद्भागवतन के नाम से भी जाना जाता है।

कृष्ण चेतना के लिए अंतर्राष्ट्रीय समाज 1966 में स्थापित किया गया था। भक्ति योग परंपरा का पालन कृष्ण भावनामृत सदस्यों के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय समाजों द्वारा किया जाता है।

ISKCON

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) का गठन ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने किया था। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस के सदस्य मंदिरों में भक्ति योग परंपरा का अभ्यास करते हैं और कई अपने घरों में भी इसका अभ्यास करते हैं।

कृष्ण भावनामृत के लिए अंतर्राष्ट्रीय समाज उन सिद्धांतों के तरीके में सख्त है जिनका पालन सदस्यों द्वारा किया जाना है जो इस समाज के उद्देश्य को सफल बनाते हैं।

ISKCON प्रिंसिपल

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस के कुछ प्रस्ताव हैं जिनका उद्देश्य इस समाज के गठन के माध्यम से प्राप्त करना है जैसे कि – इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस का उद्देश्य कृष्ण चेतना का प्रसार करना है जिसका वर्णन भगवद जिया और श्रीमद भागवतम में किया गया है।

ISKCON  मिशन