वेबसाइट website को हिंदी में क्या कहते हैं?

0
2795
BPO

वेबसाइट website को हिंदी में क्या कहते हैं बहुत सारे लोग इसके बारे में नहीं जानते आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो चलिए आपको इसके बारे में आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं। वेबसाइट website क्या है आज के डिजिटल दुनिया में ज्यादातर लोग इंटरनेट के ऊपर डिपेंड होते हैं और हम इंटरनेट से जुड़े कोई भी जानकारी आसानी से हासिल कर लेते हैं वह सब एक वेबसाइट website की मदद से ही होता है.

Website का मतलब क्या होता है?

वेबसाइट website क्या है,आगर में इसे सरल भाषा में बताया जाए तो कई सारे वेब पेज webpage  का कलेक्शन collection  को वेबसाइट कहते हैं. यह फिर चाहे जितनी भी हो 5, 10, 15, 20, 25 या 30 इन सभी का कलेक्शन collection को वेबसाइट Website कहा जाता है.

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि वह पेज क्या मतलब है आपको बता दें कि वह Webpage का मतलब क्या उसके बारे में बाद में जानेंगे हम आपको सबसे पहले वेबसाइट website क्या है उसके बारे में बताएंगे।

Website क्या है?  

एक वेबसाइट क्या है, मुझे लगता है कि आप सभी को पता चल गया होगा कि वेबपेज क्या है। ऐसे कई वेबपेजों के संग्रह collection को वेबसाइट कहा जाता है। एक वेबसाइट में चाहे 10, 20, 200, 500 वेबपेज हों, उन सभी को वेबसाइट कहा जाता है। एक वेबसाइट के अंदर कई वेबपेज होते हैं। एक वेबसाइट में कम से कम 2 वेबपेज होने चाहिए, अगर किसी वेबसाइट में 2 वेबपेज नहीं हैं तो उसे वेबसाइट नहीं माना जाएगा।

Webpage क्या है? 

जैसे कि आपको इंटरनेट से कोई भी जानकारी हासिल करनी होती है तो आप ब्राउज़र को ओपन करते हैं और सर्च बार में टाइप करते हैं तो उसके बदले हमें रिजल्ट शो होते हैं हमने जितने भी रिजल्ट शो होते हैं, वह सब एक  webpage ही होते हैं जैसे कि आप इस website के की कुछ जानकारी हासिल कर रहे हैं और यह यह भी एक webpage है अभी आप इस पेज पर है और इस पेज का नाम है वेबसाइट क्या है, वेबसाइट का क्या मतलब है.

Read More: DAC ka Full Form Kya Hai

Website से जुड़े जरुरी चीजें::-

 Static webpage

 Dynamic webpage

 Home page

 Web address/ URL

 Web server

Static webpage

स्टैटिक वेब पेज Static webpage में सभी यूजर को same interface देखने को मिलता है.Static webpage में हम कुछ भी छेड़छाड़ नहीं कर सकते जैसे कि आप इस webpage पर हो और इसे एक स्टैटिक वेब पेज कहा जाता है. आप इस webpage पेज पर कमेंट और शेयर कर सकते हैं और इसके अलावा कुछ नहीं कर सकते स्टैटिक वेब पेज में सभी यूजर को एक ही इंटरफेस देखने को मिलेगा।

Dynamic webpage

डायनेमिक वेब Dynamic web page पेज एक ऐसा web page होता है जहां पर सभी युवकों को एक जैसा इंटरफेरेंस देखने को नहीं मिलता है यहां पर आप कुछ भी छेड़छाड़ कर सकते हो ,example के लिए फेसबुक और टि्वटर फेसबुक में सभी यूजर को एक जैसा  इंटरफेरेंस देखने को नहीं मिलता है और टि्वटर में भी सभी युवकों को एक जैसा इंटरफेस देखने को नहीं मिलता है, डायनेमिक वेब पेज में हर एक यूजर को एक अलग अलग इंटरफ्रेंस देखने को मिलता है डायनेमिक वेब पेज वाला वेबसाइट बहुत ही कम देखने को मिलती हैं लेकिन जो भी मिलती है वह सब के सब बहुत ज्यादा पॉपुलर होती हैं.

Home Page

यह सभी वेबसाइटों websites के अंदर एक होम पेज Home page होता है ,होम पेज Home page में बहुत सारे पेज का कलेक्शन होत किसी websites के अंदर कितना का पेज है उसे हमेशा वेबसाइट का होम पेज की मदद से जान सकते हैं। सभी वेबसाइटों websites में होमपेज सिर्फ एक ही होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है। कि सभी वेबसाइट websites के होमपेज एक जैसा देखने को मिलता है ,सभी वेबसाइटों websites का हम कुछ अलग अलग इंटरफेस का होता है और उसी वेबसाइट websites डेवलपर के हिसाब से होता है उसका डिजाइन कैसा बना हुआ है उसके हिसाब से हम पेज का इंटरफेस भी होता है.

Web Address/ URL

किसी भी webpageके पीछे एक यूआरएल URL address का एड्रेस होता है उसका एड्रेस के मदद से हम उसे वेब पेज webpage को विजिट कर सकते हैं, आप जरूर वेबसाइट website क्या है, उसके बारे में जाने के लिए इस वेब पेज webpage पर पहुंचे हैं आप सर्च इंजन पर सर्च करके इस वेब पेज पर पहुंचे हैं अगर आप चाहे तो इस वेब पेज का वेब एड्रेस के जरिए भी आप यहां direct visitकर सकते हैं।

Web Server क्या हैं

आज की दुनिया में सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है हर दिन इंटरनेट पर लाखों करोड़ों डॉक्यूमेंट फोटो वीडियो आर्टिकल अपलोड किए जाते हैं और वह सब की सेना किसी वेब सर्वर Web Server पर स्टोर होते हैं. अगर इंटरनेट का वेब सर्वर पर कोई जानकारी स्टोर होकर नहीं रहते तो आपको इंतजार से किसी भी जानकारी नहीं मिलती Web Serverर बहुत ही हाई प्रोसेसर के साथ काम करता है. हम अपने किसी भी डिवाइस के जरिए कोई भी जानकारी को पानी के लिए कोशिश करते हैं तो हमारा डिवाइस का आईपी ऐड्रेस उस वेब सर्वर को कॉल करता है और उस हिसाब से वेब सर्वर अपना डिवाइस का आईपी एड्रेस में रिजल्ट सेंड करता है जिससे हमें अपने डिवाइस के अंतर देख सकते हैं यहां पर आपके मन में जरूर सवाल होगा कि आई पी एड्रेस IP address होता क्या है.

आईपी एड्रेस का फुल फॉर्म :- इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस Internet protocol address

आपको बता दें कि सभी डिवाइसों के अंदर एक यूनिक आईपी एड्रेस IP address होता है चाहे कोई भी डिवाइस हो एक नेट पर किसी भी डिवाइस को पहचानने के लिए IP address अविष्कार किया गया है मान लीजिए हम अपने डिवाइस में वेबसाइट क्या है सर्च करते हैं तो वेब सर्वर अपने डिवाइस का आईपी ऐड्रेस की मदद से अब उसे जान पाता है कि उसे पर्टिकुलर डिवाइस पर वेबसाइट क्या है उसके ऊपर जानकारी चाहिए और उसके हिसाब से व्यापार अपने डिवाइस का भी एड्रेस में रिजल्ट सेंड करता है जिसके जरिए हम अपने डिवाइस से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं. हमारे द्वारा दी गई जानकारी यदि आपको पसंद आई हो तो अपन दोनों साथ शेयर करना ना भूले आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here