Malware को हिंदी में क्या कहते हैं?

0
881

Malware क्या होता है, Malware कहां से आता है ,आप इसे कैसे रोक सकते हैं। तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताते हैं

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज का जमाना 4जी का जमाना है जिसमें लोग कंप्यूटर लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसे डिवाइस का इस्तेमाल करते ही हैं और अपने डिवाइस में इंटरनेट के जरिए आने वाले वायरस के बारे में सुना ही होगा इस वायरस को लोग मालवेयर अटैक malware attack कहते हैं. अगर यह malware आपके कंप्यूटर सिस्टम में किसी तरह से आ जाए तो कंप्यूटर की परफॉर्मेंस धीमी हो जाती है या कंप्यूटर हैंग hangs हो जाता है. तो कंप्यूटर का डाटा भी हो loss सकता है, और सिस्टम बिल्कुल खराब हो सकता है.

Malware क्या होता है

 आपको बता दें कि मेल वेयर को स्पेनिश भाषा में “Mal”  है इसका मतलब “bad” हिंदी में बुरा शब्द  होता है इसलिए इसे “badware”  अभी कहते हैं जो इसे याद रखने का एक अच्छा तरीका है.

 Malware का फुल फॉर्म Malicious Software सॉफ्टवेयर होता है. यह  एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो कि छोटे फाइलें कोड  में होता है जो आपके कंप्यूटर में बिना अनुमति के ही प्रवेश कर जाता है, जिसका उद्देश्य कंप्यूटर सिस्टम की परफॉर्मेंस को धीमा करना या उसकी डाटा को चुराना या बहुत सारे ऐसे नुकसान पहुंचाना जो कंप्यूटर में हो सकता है.

आपको बता दें कि किसी malicious website पर कुछ डाउनलोड करने से या किसी एडवर्टाइजमेंट advertisement पर क्लिक करने से, अनट्रस्टेड वेबसाइट से कोई मूवी या सॉन्ग डाउनलोड करने से भी आपके कंप्यूटर में malware आ  सकता है.

 अक्सर हम लोग अपने कंप्यूटर में पेन ड्राइव, हार्ड ड्राइव, सीडी, डीवीडी या किसी रिमूवल स्टोरेज को इस्तेमाल करते हैं जब किसी दूसरी जगह से लेकर इन चीजों का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर में डाटा लेने देने के लिए कनेक्ट करते हैं. तो इन सब चीजों के माध्यम से भी malware  हमारे कंप्यूटर में आ सकता है कंप्यूटर की डाटा फाइल को नष्ट कर सकता है.

Read More: Twitter ka Hindi me Kya Matlab Hai

मैलवेयर के प्रकार

मालवेयर malware कई प्रकार के पाए जाते हैं जिनमें से कुछ पॉपुलर वायरस के नाम इस प्रकार हैं जिन्हें आप नीचे लिस्ट देखकर समझ सकते हैं.

Computer Worms

Trojons Horse

Virus

Spyware

Adware

Ransomware

Rootkits

Backdoor

Computer Worms

यह एक प्रकार का malicious program प्रोग्राम होता है. इस प्रकार के मैलवेयर  एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम में पहुंचाने के लिए नेटवर्क के माध्यम से जैसे यूएसबी ड्राइव ,मीडिया स्टोरेज, हार्ड ड्राइव या ई-मेल आदि  द्वारा कंप्यूटर में बहुत तेज गति से फैलते हैं ,और कंप्यूटर कंप्यूटर में जाते ही सक्रिय हो जाते हैं यह कंप्यूटर में मौजूद फाइल को डिलीट कर देते हैं. यह आपके कंप्यूटर की Random Access Memory (RAM)  को घेरकर कंप्यूटर की स्पीड को धीमा कर देते हैं इससे कंप्यूटर हैंग होने लगता है.

Trojans Horse

आपको बता दें कि Trojans आपके लिए और आपके कंप्यूटर के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है. Trojans असल में Malicious code होता है ,जो कि आप के डाटा को चोरी करने के लिए बनाया जाता है, अगर आपके कंप्यूटर में Trojens है तो जिसने भी उसे बनाया है वह पता कर सकता है कि आपके कंप्यूटर में कौन सा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल होता है जो वह सब कुछ जान सकता है.

 असली नुकसान तब होता है जब आप कहीं ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं आपके सभी पासवर्ड चोरी कर लिए जाते हैं। इस प्रोग्राम को Trojans horse कहते है। Trojans software या Trojans Horse आपके कंप्यूटर में e-mail attachments, downloaded files, through pendrives or DVD/CD  के जरिये आ सकते है।

Computer Virus

कंप्यूटर वायरस Computer Virus एक प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का कोड होता है, जो किसी भी कंप्यूटर में घुसकर उस डिवाइस की कार्यप्रणाली को रोक देता है, यह खुद को रिप्लिकेट करके उपयोगकर्ता को बिना पता चले कंप्यूटर में पहुंचकर कंप्यूटर को नुकसान करता है, कंप्यूटर वायरस हार्ड डिक्स के बूट सेक्टर में जाकर नुकसान पहुंचाता है यह धीरे-धीरे उपयोगकर्ता के डिवाइस में मेमोरी में फेल कर डिवाइस को खत्म कर देता है जिस जिससे एक बार सिस्टम में वायरस फैल जाने पर नष्ट हुआ डाटा को रिकवर करना मुश्किल हो जाता है.

Spyware

स्पाइवेयर Spyware भी एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जो किसी उपयोगकर्ता के गैर जानकारी में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके उनके बारे में सूचनाएं इकट्ठा करने के लिए किया जाता है ,आमतौर पर कंप्यूटर में Spyware की उपस्थिति उपयोगकर्ता में छिपी रहती है ताकि गुप्त रूप से अन्य उपयोगकर्ता की निगरानी कर सके। Spyware आपके द्वारा वे इंटरनेट सफरिंग की गतिविधि पर नजर रखता है और आपके वेब ब्राउजर पर कोई वेबसाइट यूआरएल URL खोलने पर या किसी अलग इन्फेक्टेड वेबसाइट पर redirect भी कर सकता है.

Adware

एडवेयर Adware भी एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का प्रोग्राम है ,यह आपके कंप्यूटर पर बिना जरूरत के विज्ञापन बैनर दिखाता है. यह विज्ञापन पॉप-अप विंडो, बैनर डिसप्ले, वीडियो डिसप्ले या फुल स्क्रीन डिसप्ले द्वारा किसी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के यूजर इंटरफेस पर दिखाई देता है. Adware spyware  के समान ही होता है लेकिन उपकृत उपयोगकर्ता के कंप्यूटर पर कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं करता है, उपयोगकर्ता की ब्राउज़र की सफरिंग गतिविधि पर नजर रखता है जिसे पता करता है कि उपयोगकर्ता में कौन सा विज्ञापन दिखाना है.एडवेयर उपयोगकर्ता के किये गये ब्राउज़र सर्च को उन webpages पर redirect कर सकता।

मैलवेयर से बचने के उपाय

आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन को अपडेट रखें क्योंकि साइबर क्रिमिनल पुराने आउटडेटेड सॉफ्टवेयर में कमजोरियों को ढूंढते हैं इसलिए  सॉफ्टवेयर अपडेटेड उपलब्ध होते ही उसे इंस्टॉल कर ले।

पॉपअप डिस्प्ले लिंक पर कभी भी गलती से क्लिक न करें बल्कि ऊपर कोने राइट साइड में एक्स X पर क्लिक करके मैसेज को बंद कर दें. और इस तरह डिस्प्ले लिंक आने वाली वेबसाइट से दूर रहें।

 यदि आपके डिवाइस में एंटीवायरस नहीं है तो कोई अच्छा paid एंटीवायरस का इस्तेमाल करें ,जो आपके कंप्यूटर ,टेबलेट मोबाइल  डाटा इनफार्मेशन को ऑनलाइन खतरों से सुरक्षित रखें। किसी भी अज्ञात यूआरएल लिंक पर क्लिक करने से बचें ,वह  ईमेल सोशल नेटवर्किंग साइट टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से क्यों ना आया हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here