एंड्राइड का हिंदी में क्या मतलब होता है?

0
7752

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Android फ़ोन आज भारत में हर घर में उपलब्ध है Android ने बहुत ही कम समय में अपने आप को सुधार कर पूरी दुनिया में खुद को एक मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म बना लिया है। वैसे तो बहुतों को एंड्राइड Android क्या होता है। उसके बारे में पता होगा इसके फायदे क्या है वह भी जानते होंगे लेकिन जो की एंड्राइड Android की दुनिया में बिलकुल नए हैं। और जिन्हें की इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. आज हम आपको एंड्रॉयड के बारे में बताएंगे तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.

आपको बता दें कि एंड्राइड गूगल द्वारा बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है यह है लिनक्स कर्नेल (Linux Kernel) का एक ओपन सोर्स वर्जन है यह विशेष रूप से स्मार्टफोन और टेबलेट के लिए बनाया गया है.

एंड्राइड क्या है

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एंड्राइड ना तो कोई फोन है ना कोई एप्लीकेशन या एक ऑपरेटिंग सिस्टम operating system है. जो कि linux kernel के ऊपर आधारित है अगर हम इसे आसान भाषा में कहें तो linux kernel ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसके server और desktop computer में इस्तेमाल होता है एंड्राइड वर्जन है जिससे कि बहुत सारे modification बनाया गया है.

आपको बता दें कि एंड्राइड एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे की डिजाइन किया गया था मोबाइल को नजर में रखते हुए,ताकि इसमें फोन की सारी फंक्शन और एप्लीकेशन आसानी से चल सके. फोन की डिस्प्ले में जो कुछ भी आप देखते हैं वह ऑपरेटिंग सिस्टम का ही हिस्सा है। जब भी आप कॉल या मैसेज करते हैं, तो आपका OS उसे प्रोसेस करता है और आपके सामने readable format में पेश करती है. एंड्रॉयड ओएस OS को बहुत सारे वर्जन में डिवाइड किया गया है जिन्हें अलग-अलग नंबर दिए गए हैं इनके फीचर ऑपरेशन स्टेबिलिटी eature operation stability के हिसाब से इन्हें अलग-अलग नंबर दिए गए हैं अगर आपने कभी ऐसा सुना होगा कि जैसे Android Lollipop, Marshmallow or Nouga,तब मैं आपको बता दूं कि यह सारे एंड्राइड वर्जन है.

Android Inc. का इतिहास

आपको बता दें कि एंड्राइड Android को पहली बार एंड्रॉइड इनकॉर्पोरेशन (Android Inc.) द्वारा नवंबर 2007 में रिलीज किया गया था। एंड्राइड इनकॉरपोरेशन Android Inc. की स्थापना 2003 में ऐंडी रूबीन ने की थी. जिसे 2005 में गूगल ने खरीद लिया था. एंडी रोबिन द्वारा 2003 में स्थापित android ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है। इस ओपन हैंडसेट अलायंस handset alliance में सभी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दिग्गजों द्वारा बनाए गए हैं जिसमें गूगल ,इंटेल ,एचटीसी, सोनी ,डेल मोटरोला Google, Intel, HTC, Sony, Dell Motorola इत्यादि कंपनियां शामिल है.

2008 में एचटीसी ड्रीम HTC Dream लांच किया गया था. यह एंड्रॉयड का उपयोग करने वाला पहला फ़ोन था. इस फोन पर गूगल के एप्लीकेशन जैसे गूगल मैप्स, गूगल कैलेंडर ,गूगल प्ले स्टोर, ईमेल पहले से ही प्रीइंस्टॉल थे। इसमें html वेब ब्राउज़र भी था. एंड्राइड गूगल प्ले Google Play के माध्यम से उपलब्ध एप्लीकेशन और थर्ड पार्टी ऐप को भी सपोर्ट करता था. यह सुविधा वर्ष 2008 में लांच की गई थी और Google ने इस ओएस (OS) के कई संस्करण (Version) रिलीज किए हैं,

Read More: Network ka Hindi me Kya Matlab Hota Hai

एंड्राइड वर्जन क्या है?

अपने एंड्रॉयड लॉलीपॉप एंड्रॉयड Android Lollipop,किटकैट एंड्राइड (Android KitKat) ,एंड्रॉएड नौगट (Android Nougat) जैसे नाम सुने होंगे यदि आप नहीं जानते कि यह क्या है तो मैं आपको बता दूं कि यह सभी एंड्राइड Android के अलग-अलग वर्जन होते हैं ,जो नई सुविधाओं के के साथ और सुधार के साथ अलग-अलग वर्जन लॉन्च किए जाते हैं ,

सबसे पहले आपको बता दें कि वर्जन क्या होता है वर्जन जिसे हमें अंग्रेजी में वर्जन बोलते हैं इसका इस्तेमाल है कि जब हम शुरुआत में कोई उत्पाद बनाते हैं तो  एक संस्करण 1.0 जैसे नाम से लांच करते हैं लेकिन समय के साथ जब हम उस उत्पाद में कोई नई सुविधाओं (New Features) और सुधारों (Bug Fixes) जोड़ते हैं या पुरानी चीजों को हटाकर नए उत्पाद को बेहतर बनाते हैं, फिर हम उसे  को एक नई संस्करण के रूप में लांच करते हैं। यानी उत्पाद समान है केवल कुछ नई चीजें जोड़ी गई हैं और पुरानी समस्या जिसे हम कहते हैं Bug उसे  ठीक किया जाता है। इसी तरह, एंड्रॉइड में नई सुविधाएं शामिल होती रहती हैं, और पहले से बेहतर एक नया संस्करण लॉन्च किया जाता है, वर्तमान में, एंड्रॉइड 8.1 ओरेओ (Android 8.1 Oreo) संस्करण 21 अगस्त, 2017 को लॉन्च किया गया था।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एंड्रॉयड Android के कई संस्करण versions आ गए हैं वास्तव में इसे एपीआई लेवल API level  भी कहा जाता है, एंड्राइड Android के नए वर्जन में कई नई विशेषताएं होती हैं, और इसके यूजर इंटरफेस में काफी सुधार किया गया होता है, एंड्राइड Android समय के साथ विकसित हो रहा है और नई सुविधाओं को शामिल करता जा रहा है. आपका एंड्राइड Android लगभग हर वह काम कर सकता है ,. जो एक कंप्यूटर सिस्टम कर सकता है क्योंकि एंड्राइड Android ओएस OS को लगातार विकसित किया जा रहा है.

 गूगल लगातार एंड्रॉयड ओएस Android OS के Development पर काम कर रहा है। गूगल ने हर 6 महीने में Android का नया वर्जन लॉन्च किया है. लेकिन अब हर साल एक नया वर्जन लांच किया जा रहा है गूगल एंड्राइड Android के नए वर्जन का नाम मिठाई या डेसर्ट पर रखता है, और अल्फाबेटिकल ऑर्डर में अपने नए वर्जन का नाम रखता है जो इस प्रकार है;

Android 1.0 – Alpha

Android 1.1 – Beta

Android 1.5 – Cupcake

Android 1.6 – Donut

Android 2.1 – Eclair

Android 2.2 – Froyo

Android 2.3 – Gingerbread

Android 3.2 – Honeycomb

Android 4.0 – Ice Cream Sandwich

Android 4.1 – Jelly Bean

Android 4.4 – KitKat

Android 5.0 – Lollipop

Android 6.0 – Marshmallow

Android 7.0 – Nougat

Android 8.0 – Oreo

Android 9.0 – Pie

आज हमने इस पोस्ट में जाना कि एंड्राइड Android क्या है, एंड्राइड Android कैसे काम करता है। एंड्राइड Android का क्या इतिहास रहा है इसके बारे में हमें आपको विस्तार पूर्वक बताया है,अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here