पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता है?

0
525

आज हम बात करेंगे पीएचडी PhD के बारे में पीएचडी PhD क्या होती है। PhD की फुल फॉर्म क्या होती है. PhD क्यों की जाती है, और इसके क्या फायदे होते हैं तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.

पीएचडी PhD का अर्थ

पीएचडी PhD का अर्थ है डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) है जिसे हम पीएचडी PhD के नाम से जानते हैं इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है, यह एक डॉक्टरेट डिग्री होती है। यदि आपको किसी भी विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर बनना है ,तो आपके पास यह डिग्री होना बहुत ही जरूरी है आप इस डिग्री के बाद रिसर्च या फिर एनालिसिस सकते हैं. इस डिग्री के करने के आप एक विषय के एक्सपर्ट बन जाते हैं.

 पीएचडी (Phd) का मतलब

आपको बता दें कि पीएचडी PhD विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त की गई एक उच्च शैक्षिक डिग्री है। यह डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी Doctor of Philosophy के नाम से जानी जाती है। यह एक डॉक्टरेट की डिग्री है। पीएचडी PhD डिग्री धारक के नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है नाम के पहले डॉक्टर जोड़ने को बहुत ही गर्व की बात मानी जाती है।

ऐसे व्यक्तियों को समाज में बहुत ही अधिक सम्मान मिलता है इस डिग्री को प्राप्त करने के लिए आपको अपने विषय का पूर्ण ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है. आप अपने विषय में नए-नए शोध कर सकते हैं. यदि आप इस डिग्री को सफलतापूर्वक कर लेते हैं तो आपको किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में लेक्चरर की पोस्ट पर आसानी से जॉब मिल जाती है इसके अलावा आप रिसर्च में भी कार्य कर सकते हैं.

पीएचडी की अवधि (PhD Duration)

आपको बता दें कि पीएचडी PhD की डिग्री को प्राप्त करने के लिए आप को कम से कम 3 वर्ष में या अधिकतम 8 वर्ष में किया जा सकता है। इसको करने के बाद आपके पास रोजेदार के कई विकल्प खुल जाते हैं और अपनी इच्छा के अनुसार आपको भी कार्य कर सकते हैं. इसको करने के बाद आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर आसानी से उम्मीद किए जा सकते हैं.

योग्यता

यदि आप पीएचडी PhD करना चाहते हैं उसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आपको पता होना अनिवार्य है. आपको बता दें कि पीएचडी में प्रवेश लेने से पहले आपके पास परास्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. परास्नातक में आपके पास 55% अंक होना अनिवार्य है.

तब ही आप पीएचडी के कोर्स में भाग ले सकते हैं।  कुछ प्रेस्टीजियस यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए आपको नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट एग्जाम National Eligibility Test (NET)  करना आवश्यक है।

यदि आप टेस्ट में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तो आपको पीएचडी PhD में प्रवेश आसानी से मिल जाता है.

नेट एग्जाम (NET Exam)

आपको बता दें कि नेट एग्जाम 1 वर्ष में दो बार किया जाता है इस एग्जाम को जून और दिसंबर के महीने में करवाया जाता है आप इसमें भाग में लेने के लिए निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं. यह एग्जाम पास होने के बाद आपको पीएचडी में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है इसके अतिरिक्त आप पीएचडी में प्रवेश  DBI, JRF, ICMR , NCBS और JNJ पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट के द्वारा ले सकते है |

अगर आप इंजीनियरिंग में पीएचडी PhD करना चाहते हैं तो आप गेट GATE ( Graduate Aptitude Test in Engineering) की परीक्षा को पास कर सकते हैं यदि आप इसमें सफल हो जाते हैं तो आप पीएचडी करने कोर्स में आसानी से प्रवेश ले सकते हैं.

Read More: DNA ka Full Form Kya Hota Hai

पीएचडी फीस (PhD Fees)

पीएचडी PhD में फीस की बात की जाए तो पीएचडी PhD की फीस हर यूनिवर्सिटी और कॉलेज की अलग-अलग होती है। यह हर यूनिवर्सिटी और कॉलेज पर निर्भर होता है कि वह किस प्रकार की सुविधा दे रही है, आप जिस भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं। आप उसकी वेबसाइट पर जाकर फीस के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं वैसे तो पीएचडी कोर्स फीस में लगभग डेढ़ लाख रुपए से लेकर तीन लाख तक का खर्च आता है.

पीएचडी कोर्स विषय (PHD SUBJECTS)

Agriculture Extension

Science and Technology

Biochemistry

Chemistry

Civil Engineering

Commerce

Computer Science

Economics

English

Extension & Development Studies

Vocational Education

हिंदी

उर्दू

Translation Studies

पीएचडी कोर्स के लाभ

आपको बता दें कि पीएचडी PhD शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी डिग्री मानी जाती है.

 इसको करने के पश्चात आप उस विषय के विशेषज्ञ कहलाएंगे पीएचडी PhD करने के पश्चात आप अपने विषय पर खर्च भी कर सकते हैं।

पीएचडी PhD  करने के बाद आप अपने क्षेत्र में किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है.

 पीएचडी PhD करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में एक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किए जा सकते हैं।

पीएचडी PhD करने के बाद आप अपने क्षेत्र में गलत और सही का निर्णय कर पाएंगे।

पीएचडी के लिए यूनिवर्सिटी 

यदि आप भारत में पीएचडी PhD करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत सारे कॉलेज हैं इसमें आप पीएचडी कर सकते हैं हमने आपको कुछ लिस्ट भी दिया है। जिसे आप चेक करके पीएचडी कर सकते हैं। पीएचडी PhD के लिए एक उच्च कॉलेज और यूनिवर्सिटी की आवश्यकता होती है। यूनिवर्सिटी के द्वारा वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जो आपके विषय के लिए आवश्यक है।  लोग पीएचडी PhD करने के लिए विदेश जाना पसंद करते हैं विदेश में रहकर पीएचडी PhD करना बहुत ही खर्चीला होता है इसलिए आप भारत में भी ऐसे कई यूनिवर्सिटी कॉलेज है। जिसके द्वारा आप पीएचडी PhD का कोर्स कर सकते हैं.

Amity University Noida                   एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा

Banaras Hindu University                बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

Jawaharlal Nehru University             जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

Jamia Millia Islamia University New Delhi          जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली

Christ University Bangalore                             क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर

University of Calcutta                                    कलकत्ता विश्वविद्यालय

हमें इस पोस्ट में पढ़ा कि पीएचडी PhD, क्या होती है पीएचडी PhD, की फुल फॉर्म क्या होती है इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसके लिए कौन सा एग्जाम होता है। आदि बहुत सारे क्वेश्चन  questions हमने आपके क्लियर किए हैं यदि आपको इस पोस्ट के बारे में कुछ कहना है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here